सरकारी जमीन से अतिक्रमण नहीं हटाने पर जताई नाराजगी

सरकारी जमीन से अतिक्रमण नहीं हटाने पर जताई नाराजगी


मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी के साथ ही डीआईजी सुभाष चन्द्र दूबे ने मंगलवार को तहसील बूढ़नपुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर आमजन से उनकी समस्याओं को सुना तथा मौके पर ही 10 मामलों का निस्तारण भी किया। इस अवसर पर कुल 141 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गये थे। इसमें राजस्व के 53, पुलिस के 40, विकास के 15 तथा अन्य विभागों से संबंधित थे। तहसील स्तर पर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे पर कार्यवाही न होने पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताई। साथ ही निर्देश दिया कि सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराएं।


मण्डलायुक्त के समक्ष ग्राम पंचायत मादेपुर की प्रधान भानमती ने प्रार्थना पत्र दिया कि कतिपय लोगों ने फ्राड कर गांव की बंजर भूमि को अपने नाम करा लिया है। मण्डलायुक्त इस स्थिति पर असन्तोष व्यक्त करते हुए कहा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायतें अधिक प्राप्त हो रही हैं। भूमि के सम्बंध में अपने स्तर से जांच कर कार्यवाही किये जाने के लिए प्रार्थना पत्र को अपने पास सुरक्षित रखा।


पुलिस से सम्बन्धित मामलों की सुनवाई करते हुए डीआईजी सुभाष चन्द्र दूबे ने भूमि विवाद के कई मामलों में राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को दो दिन के अन्दर मौके पर भेजकर मामलों को निस्तारित कर आख्या देने के लिए निर्देश दिया। इस अवसर पर संभागीय खाद्य नियन्त्रक राजेश कुमार, उप निदेशक पंचायत राम जियावन, उप निदेशक समाज कल्याण सुरेश चन्द, एसडीएम बूढ़नपुर दिनेश कुमार मिश्र, सीओ शीतला प्रसाद, तहसीलदार शक्ति प्रताप सिंह सहित अन्य मण्डलीय एवं तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


कांग्रेसजनों ने सौंपा ज्ञापन


बूढ़नपुर। बूढ़नपुर तहसील में समाधान दिवस पर सुनवाई के दौरान मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी को कांग्रेसजनों ने किसानों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। जबकि तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बार के समक्ष आ रही समस्याओं के संबंध में ज्ञापन दिया। मण्डलायुक्त ने बार के समक्ष आ रही समस्याओं को तत्काल दूर करने के लिए एसडीएम दिनेश कुमार मिश्र को निर्देश दिया। उन्होंने किसानों की समस्याओं से संबंधित पत्रक पर अपने स्तर से कार्यवाही कराये जाने के लिए ज्ञापन को अपने पास सुरक्षित रखा।