राजस्व रिकार्ड में जिंदा होने पर रामअवतार को मिल रही धमकी
राजस्व रिकार्ड में मृत होने के बाद जिंदा होने पर जीयनपुर कोतवाली के गोड़इत गांव निवासी रामअवतार ने अपनी जान का खतरा बताया है। उसने जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील सगड़ी के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन के दौरान गुहार लगाई है। रामअवतार ने शिकायत की कि उसे राजस्व रिकार्ड मृतक दिखा कर इन्द्रजीत आदि ने वरासत करा लिया था, जिसे तहसीलदार ने निरस्त कर दिया। लेकिन विपक्षी के प्रभाव में आकर उसकी सम्पत्ति को विक्रय पर रोक लगा दिया गया है, जिससे बैंक वाले केसीसी नहीं बना रहे हैं। प्रशासनिक आदेश एवं मौके पर अधिकारियों ने कब्जा करा दिया, तब से रामअवतार को विरोधी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इसके अतिरिक्त किसान सम्मान निधि योजना से भी रामअवतार वंचित है। इस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम सगड़ी को निर्देश दिया कि इस प्रकरण के तथ्यों की जांच कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इस दौरान कंधरापुर थाने कप्सा नई बस्ती में बसे दर्जनों परिवारों की जमीन को सुरक्षित करने के लिए 28 सौ रुपये लेने का आरोप ग्रामीणों ने लेखपाल पर लगाया। अब तक बसे लोगों को पट्टा नहीं दिया गया। लेखपाल द्वारा पैसा मांगने पर उप जिलाधिकारी सगड़ी ने जमकर फटकार लगाई । इस अवसर पर कुल 214 मामले आए। इसमें से छह मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया । जिलाधिकारी ने शेष 208 मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अंदर करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। प्राप्त मामलों में राजस्व के 163, पुलिस के नौ, विकास के 22, शिक्षा के तीन तथा अन्य के 17 मामले शामिल रहे। लाधिकारी ने जन समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण करने के निर्देश दिया। उन्होने कहा कि इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।