बंद कारखाने में घुसकर नमूना लेने पर हुआ हंगामा

बंद कारखाने में घुसकर नमूना लेने पर हुआ हंगामा


अतरौलिया नगर पंचायत में मंगलवार को बंदी के दिन खाद्य विभाग की टीम ने एक मिठाई कारखाने में छापेमारी की। इस दौरान टीम पर कारखाना बंद होने पर छत के रास्ते अंदर घुसकर मजदूरों के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट करने का आरोप लगा है। जानकारी होने पर वहां काफी संख्या में व्यापारी जुट गये और विरोध करने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को थाने लेकर गयी। जहां नमूने की कार्रवाई पूरी होने के बाद व्यापारी व खाद्य टीम वापस लौट गयी।


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मंगलवार को सहायक खाद्य आयुक्त विनोद कुमार पांडेय के नेतृत्व में टीम ने अतरौलिया में बंदी के दिन खाद्य नमूना लेने पहुंची। खाद्य टीम ने नगर पंचायत स्थित एक मिठाई दुकान के कारखाने पर पहुंची तो कारखाना अंदर से बंद था। बताया जाता है कि खाद्य विभाग की टीम छत के रास्ते से कारखाने के अंदर घुस गयी। कारखाने के अंदर काम कर रहे मजदूरों के साथ नमूना लेने के नाम पर अभद्रता की गई। इसकी सूचना दुकान मालिक को हुई तो उसके साथ काफी संख्या में व्यापारी मौके पर पहुंच गये। मजदूरों ने अपने ऊपर मारपीट करने का आरोप लगाया। जिस पर व्यापारियों ने खाद्य विभाग के अधिकारियों का विरोध करते हुए पक्षपात करने का आरोप लगाने लगे। व्यापारियों की भीड़ बढ़ती देखकर खाद्य विभाग के अधिकारियों ने अतरौलिया थाने की पुलिस को सूचना दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसओ मौके पर पहुंचे और अधिकारियों के साथ दुकान मालिक को भी थाने ले आये। थाने पर ही खाद्य नमूने की कार्रवाई संपन्न कराकर व्यापारी व खाद्य विभाग की टीम को भेज दिया गया। इस संबंध में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके राय ने बताया कि शासन के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है, जो आठ मार्च तक चलेगी। जबरन घुसने का आरोप बिल्कुल गलत है । जांच टीम में विनोद कुमार पांडेय, दीनानाथ यादव, डीके राय, अंकित कुमार सिंह, हरेंद्र, नसीम खान आदि रहे।


केवल दो दुकानों पर कार्रवाई होने से आक्रोश


खाद्य विभाग की टीम ने मंगलवार को अतरौलिया नगर पंचायत में आधा दर्जन दुकानों पर छापेमारी की लेकिन कार्रवाई केवल दो दुकानों पर ही हुई। इसे लेकर नगर पंचायत के व्यापारियों में काफी आक्रोश है। व्यापारी जगदीश पांडेय, अमित जायसवाल, मुश्ताक अहमद आदि ने कहा कि खाद्य विभाग की कार्रवाई केवल वसूली के लिए की जा रही है। चेयरमैन सुभाष चंद जायसवाल ने कहा कि जांच टीम की यह कार्रवाई पूरी तरह भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहा है