बकाया भुगतान के लिए संविदाकर्मियों ने दिया धरना
विद्युत उपकेन्द्र बरदह पर मंगलवार को संविदाकर्मी लाइनमैनों ने कई माह से बकाया भुगतान को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। साथ ही कार्य बहिष्कार करते हुए उपकेन्द्र पर जमकर नारेबाजी की। संविदाकर्मियों ने बकाया भुगतान जल्द न होने पर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप करने की चेतावनी दी है।
विद्युत उपकेन्द्र बरदह पर तैनात संविदा लाइनमैन कर्मचारियों का विगत नौ माह से मानदेय नहीं मिल रहा है। इससे आक्रोशित संविदा कर्मी लाइनमैनों ने कार्य बहिष्कार करते हुए विद्युत उपकेन्द्र पर धरना प्रदर्शन किया। संविदा लाइनमैनों ने कहा कि विगत वर्षों में नेशनल लिमिटेड द्वारा संविदा कर्मचारियों का भुगतान किया जाता रहा है। इधर एक वर्ष से ओरियंटल लिमिटेड द्वारा संविदा कर्मचारियों को भुगतान किया जा रहा है। जबकि नौ माह से मानदेय नहीं मिल रहा है। इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। घर चलाना मुश्किल हो गया है और बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। विभागीय अधिकारियों व शासन-प्रशासन को मानदेय न मिलने की जानकारी भी दी गयी लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। इससे आगामी पर्वो को मनाने पर भी संकट आ गया है। संविदाकर्मियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द मानदेय भुगतान नहीं हुआ तो क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित कर देंगे। प्रदर्शन करने वालों में नागेंद्र राय, मनीष राय, रामनरायन, शिवानंद, श्यामनारायण, रामचेत यादव, राकेश, राजकुमार, सुरेन्द्र, राजीव कुमार, दयानंद, डब्बू, त्रिभुवन, सोनू सिंह आदि शामिल रहे।